नोएडा एक्सटेंशन में घर बुक करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. 2021 के मास्टर प्लान को जल्द ही पूरी तरह से हरी झंडी मिल सकती है.
इससे नोएडा एक्सटेंशन में घर बुक कराने वालों को जल्द मकान मिल सकेंगे. दिल्ली स्थित एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की एक समिति ने मास्टर प्लान, 2021 को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी है. इस पर आखिरी मुहर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में लगेगी.
गौरतलब है कि नोएडा एक्सटेंशन में करीब दो लाख निवेशकों ने फ्लैट बुक कराए हैं. इलाहाबाद हाइकोर्ट ने आदेश दिया था कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से मास्टर प्लान को मंजूरी मिले बिना नोएडा एक्सटेंशन में निर्माण कार्य नहीं किया जा सकेगा.