न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाजों जेसी राइडर और पदार्पण मैच में खेल रहे केन विलियमसन के पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे भारतीय गेंदबाजों को लगभग दो सत्र तक विकेट से महरूम रखने के बाद तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने आज कहा कि मेजबान टीम के गेंदबाजों ने यहां मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम की सपाट पिच पर अच्छा प्रदर्शन किया.
राइडर को दिन के अंतिम ओवर में आउट करके भारत को पांचवीं सफलता दिलाने वाले केरल के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘यह सपाट पिच थी. हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही थी. रिवर्स स्विंग भी नहीं मिल रही थी.’
राइडर (103) और विलियम्सन (नाबाद 87) के बीच पांचवें विकेट के लिए 194 रन की साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने भारत के पहली पारी के 487 रन के जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर पांचव विकेट पर 331 रन बनाये.
श्रीसंत ने अपनी गेंद पर राहुल द्रविड़ के राइडर का कैच छोड़ने का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, ‘हमें राइडर को आउट कर देते पर कैच छूट गया.’ राइडर उस समय 11 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि टीम का स्कोर चार विकेट पर 166 रन था.
न्यूजीलैंड अभी सिर्फ 156 रन के पिछड़ रहा है लेकिन इसके बावजूद श्रीसंत ने उम्मीद जताई कि मेजबान टीम अब भी मैच जीत सकती है क्योंकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए दूसरी पारी में प्रज्ञान ओझा और हरभजन सिंह की स्पिन जोड़ी का सामना करना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखेंगे. हम अब भी जीत सकते हैं क्योंकि पांचवें दिन की विकेट पर हरभजन और ओझा को खेलना आसान नहीं होगा. जहीर और श्रीसंत को भी मत भूलिये.’
श्रीसंत ने इसके साथ ही कहा कि द्रविड़ की चोट को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है जो न्यूजीलैंड की पारी के दौरान बीच में कुछ देर के लिए अंगुली की चोट के कारण मैदान से बाहर गये थे.