scorecardresearch
 

अगला मुरली नहीं ढूंढ पाएगा श्रीलंका: संगकारा

श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने कहा कि मुथया मुरलीधरन जैसा दूसरा गेंदबाज ढूंढना मुश्किल होगा और क्रिकेट जगत को फिर से कभी इस ऑफ स्पिनर जैसा गेंदबाज देखने को नहीं मिलेगा.

Advertisement
X

श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने कहा कि मुथया मुरलीधरन जैसा दूसरा गेंदबाज ढूंढना मुश्किल होगा और क्रिकेट जगत को फिर से कभी इस ऑफ स्पिनर जैसा गेंदबाज देखने को नहीं मिलेगा.

Advertisement

मुरली ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. श्रीलंका ने यह मैच दस विकेट से जीता. संगकारा ने कहा कि मुरलीधरन के बिना टीम की अगुवाई करना उनके लिये मुश्किल होगा. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट जगत को फिर से दूसरा मुरली मिल पाएगा. उन्होंने 18 साल तक बेहतरीन क्रिकेट खेली. वह इस खेल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं.’’

श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, ‘‘मुरली ने टीम और देश की तरफ से काफी कुछ किया. मेरे लिये मुरली के बिना टीम की अगुवाई करना बड़ा मुश्किल काम होगा.’’ संगकारा ने इसके साथ ही तेज गेंदबाज लेसिथ मालिंगा की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी शानदार गेंदबाजी तथा रंगना हेराथ के साथ साझेदारी ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मुख्य अंतर पैदा किया.

Advertisement

मालिंगा ने मैच में सात विकेट लिये. इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 64 रन बनाये और हेराथ (नाबाद 80) के साथ आठवें विकेट के लिये 115 रन की साझेदारी की जिससे उनकी टीम भारत को फालोआन देने में सफल रही.मालिंगा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

संगकारा ने कहा, ‘‘मालिंगा वास्तव में मैन ऑफ द मैच का सच्चा हकदार था. उसने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे मैच का नक्शा बदला तथा मुरली और अन्य गेंदबाजों के लिये काम आसान हुआ.’’

Advertisement
Advertisement