scorecardresearch
 

निराशा के बादल हटाने में कामयाब हुए हमः प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ‘निराशा का वातावरण’ दूर करने में सफल रही है तथा हाल के कुछ कर संबंधी प्रस्तावों को लेकर निवेशकों में फैली आशंका को दूर करने के लिए कदम उठाएगी.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ‘निराशा का वातावरण’ दूर करने में सफल रही है तथा हाल के कुछ कर संबंधी प्रस्तावों को लेकर निवेशकों में फैली आशंका को दूर करने के लिए कदम उठाएगी.

Advertisement

मनमोहन सिंह ने कहा, ‘हमने निराशा के वातावरण को दूर कर लिया है और विदेशी निवेश का माहौल सुधारा है, मंत्रालयों के बीच तालमेल बढ़ा है तथा हम अब निवेशकों का मनोबल बहाल करने एवं आर्थिक वृद्धि के लिए वातावरण में सुधार के लिए पूरी शिद्दत से लगे हैं.’

उल्लेखनीय है कि बजट में सामान्य कर परिवर्जन रोधी नियम (गार) एवं आयकर कानून में पिछली तिथि से संशोधन लागू करने के प्रस्तावों पर निवेशक जगत में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी और उद्योग जगत ने कहा था कि इससे निवेशक भारत में पूंजी लगाने से घबराएंगे.

मनमोहन ने माना कि गार और पिछली तिथि से कर कानूनों में संशोधन जैसे कदमों पर निवेशकों की प्रतिक्रिया ‘बड़ी उल्टी रही. उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि इन मुद्दों पर एक-दो सप्ताह में नए फैसलों की घोषणा की जाएगी.’

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement