तृणमूल कांग्रेस की विद्रोहियों से साठगांठ होने संबंधी मार्क्सवादियों के आरोपों को खारिज करते हुए प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने कहा है कि उसका ममता बनर्जी की पार्टी से कोई संबंध नहीं है.
पार्टी महासचिव मुप्पला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘हमारी पार्टी का तृणमूल के साथ कोई खुला या गुप्त संबंध नहीं है. अगर ऐसा भ्रम है तो हमें उसे दूर करना है. जब हमारा रुख इतना स्पष्ट है तो यह कहना उचित नहीं होगा कि हमारा पार्टी के साथ संबंध है.’
कथित गठजोड़ के बारे में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को अब सत्ता में आना है, इसलिए वह बातचीत करने को बाध्य हैं जिससे लगे कि वह लोगों के पक्ष में हैं.
माओवादी आजाद के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की न्यायिक जांच की ममता बनर्जी की मांग पर गणपति ने कहा, ‘कई बार सत्तारूढ़ वर्ग भी लोगों के हित में बात करते हैं. वे लोगों का मत प्राप्त करने के लिए लोकोन्मुखी मांग उठा सकते हैं. जब ऐसे लोग आम जनता के हितों की बात करते हैं, तो हम उनकी ठोस जांच करेंगे.’