बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने कहा उनकी पार्टी के ऊपर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बुधवार को वो बीजेपी नेता नितिन गडकरी के भ्रष्टाचार का खुलासा करेंगे.
पुंज ने कहा, 'हमने कुछ छिपाया नहीं है. सरकार जब चाहे इसकी जांच कर सकती है. हम किसी तरह के दबाव में नहीं हैं. हमारे सारे ट्रांजेक्शन पारदर्शी हैं. उनके (केजरीवाल) खुलासे के बाद हम प्रतिक्रिया देंगे. हम 'दामाद जी' की तरह भागेंगे नहीं.'
उनसे जब पूछा गया कि बीजेपी भ्रष्टाचार मुद्दे पर क्यों सख्ती से प्रतिक्रिया दे रही है तो उन्होंने कहा, 'इससे ज्यादा क्या सख्ती हम दिखा सकते हैं. हम वाड्रा/खुर्शीद मामले में जांच की मांग कर रहे हैं.'
कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा, 'अगर किसी को कैंसर है तो हम उस मरीज का मेकअप करके उसे बेहतर नहीं दिखा सकते हैं. हमें समस्या की जड़ तक जाने की जरूरत है. प्रधानमंत्री को निश्चित रूप से इस्तीफा दे देना चाहिए.'