पश्चिम बंगाल में औद्योगिक विकास के लिये गुजरात का नमूना नहीं अपनाया जायेगा, राज्य सरकार अपने तरीके से यह काम करेगी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य के औद्योगिक विकास के लिये गुजरात मॉडल नहीं अपना जाएगा. इसके लिये राज्य अपना खुद का तरीका अपनायेगा.
ममता बनर्जी ने निभाई 18 साल तक कसम
यहां उद्योगपतियों के साथ अपनी पहली बातचीत में ममता ने कहा, ‘हम उद्योगों के लिए गुजरात मॉडल को नहीं अपनाएंगे, बल्कि हम राज्य में अपने ढंग से फिर सें उद्योगों को खड़ा करेंगे.’
ममता ने कहा कि सफलता के लिए तीव्र कार्रवाई जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘बहुत सारे लोग हमसे पूछते है आप इतनी जल्दीबाजी में क्यों हैं. मैं बताना चाहूंगी कि यदि मैं जल्द कार्रवाई नहीं करूंगी तो काम पूरे नहीं हो पाएंगे.’
प. बंगाल की पहली महिला सीएम बनी ममता बनर्जी
उन्होंने कहा, ‘इस तरह तेजी से काम करने में चूक हो सकती है, लेकिन इसे तुरंत सुधारा जा सकता है. हमें व्यवहारिक होना चाहिये. समय कीमती है, इसे बर्बाद नहीं करना चाहिए, कोई नहीं जानता कौन कितने समय तक रहेगा, इसलिये काम जल्दी निपटाना चाहिये.’
ममता ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में उद्योगों को फिर से खडा करना चाहती है जो कि पिछले 34 सालों में काफी पिछड़ गया है. ममता से मिलने वाले उद्योगपतियों में एस के बिड़ला भी शामिल थे.