scorecardresearch
 

चाहिए नौकरी, तो जनाब पहनिए चश्‍मा...

आप मानें या न मानें, लेकिन ब्रिटेन के लोगों का मानना है कि इंटरव्यू के दौरान अगर उनकी आंखों पर चश्मा लगा हो, तो व्यक्ति के नौकरी पाने की संभावना बढ़ जाती है.

Advertisement
X

आप मानें या न मानें, लेकिन ब्रिटेन के लोगों का मानना है कि इंटरव्यू के दौरान अगर उनकी आंखों पर चश्मा लगा हो, तो व्यक्ति के नौकरी पाने की संभावना बढ़ जाती है.

Advertisement

हाल ही में हुए एक अध्ययन के मुताबिक, ब्रिटेन के एक-तिहाई से ज्यादा वयस्क सोचते हैं कि चश्मा लगाने से व्यक्ति ज्यादा पेशेवर दिखता है. 43 फीसदी का मानना था कि चश्मे से लोग ज्यादा समझदार समझे जाते हैं.

द डेली टेलिग्राफ की खबर में बताया गया है कि कॉलेज ऑफ ओप्टोमेट्रीस्ट के कराए सर्वे में 40 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे बिना जरूरत के नौकरी पाने की संभावना बढ़ाने के लिए चश्मा पहनते हैं या फिर पहनेंगे.

अध्ययन में पाया गया कि छह प्रतिशत लोग केवल फैशन के लिए चश्मा पहनते हैं, जबकि नौ फीसदी ज्यादा आकषर्क दिखने के लिए चश्मे का फैशन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.

अध्ययन से जुड़े डॉ. सुजान ब्लैकनी ने कहा,‘‘चश्मे को लेकर लोगों की बदलती मानसिकता देखना अच्छी अनुभूति है. हालांकि यह याद रखना जरूरी है कि फैशन के अलावा चश्मे की जरूरत साफ और आराम से देख पाने के लिए है.’’

Advertisement
Advertisement