scorecardresearch
 

सचिन व गावस्कर ने साईं बाबा को दी श्रद्धांजलि

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर ने सोमवार सुबह सत्य साईं बाबा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
X
अंजलि के साथ सचिन
अंजलि के साथ सचिन

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर ने सोमवार सुबह सत्य साईं बाबा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

तेंदुलकर और गावस्कर साईं बाबा के भक्त हैं. बाबा का रविवार सुबह देहावसान हो गया था. तेंदुलकर ने साईं बाबा के निधन के चलते 24 अप्रैल को अपना जन्मदिन भी नहीं मनाया था. 85 वर्षीय साईं बाबा के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और उन्होंने रविवार सुबह अंतिम सांस ली.

प्रशांति निलयम के साईं कुलवंत हॉल में तेंदुलकर के साथ उनकी पत्नी अंजलि भी आईं. हॉल में प्रवेश करने के बाद तेंदुलकर और उनकी पत्नी की आंखों से आंसू छलक पड़े. ये दोनों कुछ समय के लिए हॉल में बैठने के बाद यहां से चले गए.

गावस्कर भी बाबा को श्रद्धांजलि देने अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. गावस्कर की आंखों में आंसू थे और उनकी पत्नी भी सुबक-सुबक के रो रही थीं. साईं बाबा के पार्थिव शरीर को दो दिन के लिए रखा गया है, ताकि बाबा के लाखों भक्त उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें.

Advertisement
Advertisement