मिस्र में सरकार और विपक्षी पार्टियों के बीच हुई वार्ता में देश के प्रतिबंधित संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड के भी शामिल होने के कदम का अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने एहतियाती अंदाज में स्वागत किया और कहा कि अमेरिका ‘इंतजार करेगा और देखेगा’ कि वार्ता किस प्रकार आगे बढ़ती है.
जर्मनी से नेशनल पब्लिक रेडियो (एनपीआर) पर हिलेरी ने कहा ‘हमें पता चला है कि मुस्लिम ब्रदरहुड भी वार्ता में शामिल हुआ है जिससे कम से कम यह जाहिर होता है कि हमने जिस वार्ता को प्रोत्साहित किया उसमें वे शामिल हो रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि हम इंतजार कर रहे हैं और देख रहे हैं कि यह कैसे आगे बढ़ती है लेकिन हम जो चाहते हैं उसे लेकर हमारा रूख बिल्कुल साफ है.