उत्तराखंड में संख्या कम होने के बावजूद भाजपा ने दावा किया कि राज्य में अगली सरकार उसी की होगी.
भाजपा महासिव अनंत कुमार ने कहा, ‘हम उत्तराखंड में होली खेलेंगे.कांग्रेस वहां सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो पाएगी.’ दोनों पार्टियों में से किसी को बहुमत न मिलने के कारण इस बारे में रहस्य बना हुआ है कि राज्य में अगली सरकार किसकी होगी. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही निर्दलियों तथा बसपा विधायकों को अपने पाले में शामिल करने की जी तोड़ कोशिशों में लगे हैं.
विधानसभा की 70 सीटों में से कांग्रेस को 32 और भाजपा को 31 सीटें मिली हैं. वहां पिछली सरकार भाजपा की थी. कुमार ने कहा कि गोवा में सरकार बना रही भाजपा और पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ सत्ता बरकरार रखने में कामयाब रही पार्टी ने छह मार्च को पांच राज्यों के चुनावी नतीजे घोषित होने के साथ ही रंगों का उत्सव मनाना शुरू कर दिया था.
इस बीच नई दिल्ली में अपने आवास पर होली मिलन कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि होली जैसा कोई और त्यौहार नहीं है जिसमें समाज के सभी तबकों के लोग एक दूसरे के साथ मिल कर आनंद उठाते हैं.
उन्होंने कहा, ‘विश्व में शायद ही कोई देश हो जहां इस तरह का त्योहार हो जिसमें होजी जैसी खुशी मनायी जाती हो.’