scorecardresearch
 

धीमी पड़ गई है आदर्श हाउसिंग घोटाले की जांच: चव्हाण

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का कहना है कि आदर्श हाउसिंग घोटाले की जांच की गति धीमी पड़ गई है.

Advertisement
X
पृथ्वीराज चव्हाण
पृथ्वीराज चव्हाण

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का कहना है कि आदर्श हाउसिंग घोटाले की जांच की गति धीमी पड़ गई है.

Advertisement

इस घोटाले की जांच सीबीआई और राज्य सरकार द्वारा गठित दो सदस्यीय आयोग कर रहा है. उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीबीआई को भूमि के मालिकाना हक की जांच करनी थी. इसकी गति धीमी हो गई है.’’

उन्होंने कहा कि वह उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश जे. ए. पाटिल के नेतृत्व वाले आयोग से जांच को शीघ्र पूरा करने का आवेदन करेंगे. चव्हाण ने माना कि जांच के लिए समय सीमा तय करना मुश्किल होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘आयोग को कार्यकाल विस्तार दिया गया है. एक समय सीमा निर्धारित नहीं की जा सकती है.’’ अशोक चव्हाण के साथ बैठक के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘यह कोई गोपनीय बैठक नहीं थी.’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सर्किट हाउस में विकासकार्यों के मुद्दे पर बात करने के लिए स्थानीय विधायकों से मिलने गया था. अशोक चव्हाण ने मुझे फोन करके अपने घर चाय पर बुलाया और विधायकों की बैठक भी उनके घर पर ही हुई.’’ आगामी निकाय चुनावों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हमें सावधानी बरतने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement