अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा है कि 11 सितंबर 2001 की घटना के बाद अमेरिकी नागरिकों पर हमले रोकने के लिए उनके द्वारा किए गए ‘जटिल और विवादास्पद फैसले’ संवैधानिक सीमा के दायरे में थे.
एक अखबार ने बुश के हवाले से कहा, ‘मैं जानता हूं कि उस दिन (11 सितंबर 2001) के बाद लिए गए बहुत से फैसले जटिल और विवादास्पद थे, लेकिन मैं पाठकों को अपनी भूमिका समझाना चाहता हूं आपके राष्ट्रपति के रूप में अपने नागरिकों को पुन: किसी नुकसान से बचाने के लिए मैंने जो भी कुछ किया संवैधानिक सीमा में रहकर किया.’
पूर्व राष्ट्रपति मेयर रिचर्ड डैली के साथ एक कार्यक्रम में यूनियन लीग क्लब में मौजूद थे. इस कार्यक्रम का आयोजन बुश की नयी किताब ‘डिसीजन प्वाइंट्स’ के प्रचार के उद्देश्य से किया गया.
बुश के शराब छोड़ने की घटना का किताब में जिक्र किए जाने को लेकर जब यह पूछा गया कि किताब में उन्होंने अपने निजी जीवन के बारे में अत्याधिक खुलापन क्यों दिखाया है उन्होंने कहा कि वह ऐसा पाठक चाहते हैं जो शराब छोड़ने के लिए किताब पढ़े जैसा कि उन्होंने किया.
किताब बुश की पत्नी लौरा बुश द्वारा यह पूछे जाने के साथ शुरू होती है ‘क्या आप मुझे कोई ऐसा दिन बता सकते हैं जब आपने शराब न पी हो.’