scorecardresearch
 

वेस्टइंडीज ने 5वां वनडे जीता, श्रृंखला पाक के नाम

लिडंल सिमंस की अर्धशतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में यहां पाकिस्तान को 10 विकेटों से हरा दिया. पाकिस्तान ने हालांकि यह वनडे श्रृंखला 3-2 से जीत ली.

Advertisement
X

Advertisement

लिडंल सिमंस की अर्धशतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में यहां पाकिस्तान को 10 विकेटों से हरा दिया. पाकिस्तान ने हालांकि यह वनडे श्रृंखला 3-2 से जीत ली.

पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 41.2 ओवरों में 139 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज ने 23.3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 140 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. सिमंस ने 73 गेंद में 77 रन और किर्क एडवर्डस ने 71 गेंद में 40 रन बनाए.

गुआना नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की ओर से मुहम्मद हफीज ने 83 गेंदों में 55 रन बनाए लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज पिच पर जम नहीं सका और पूरी टीम 139 रनों पर सिमट गयी.

पांच मैचों की इस श्रृंखला में पाकिस्तान ने शुरूआती तीनों मैच जीते जबकि दो मैचों में वेस्टइंडीज विजयी रहा.

Advertisement

पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि इस श्रृंखला का अंत हमारे लिए निराशाजनक रहा है क्योंकि यह पिच ऐसी नहीं थी जिस पर हमें सिर्फ 139 रन बनाने चाहिए थे.

उन्होंने कहा कि हमारी बल्लेबाजी लंबे समय से जूझ रही है और मुझे लगता है कि हमें ऐसी स्थिति में सहायता के लिए किसी की जरूरत है. अफरीदी ने कहा कि इस श्रृंखला में जीत हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम स्वदेश में कोई क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, इसलिए यह श्रृंखला जीतना बहुत महत्वपूर्ण है और यह हमारे मनोबल को उंचा रखेगा और मुझे लगता है कि भविष्य के लिए यह हमारे लिए अच्छा है.

पांचवें वनडे में केवल हफीज और उमर अकमल ऐसे पाकिस्तानी बल्लेबाज थे जिन्होंने 20 रन का आंकड़ा पार किया. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रवि रामपाल ने अपने कोटे के 10 ओवर में 45 रन देकर चार विकेट झटके.

रामपाल के अलावा कप्तान डारेन सैमी ने तीन और ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट हासिल किए. कप्तान सैमी ने मैच के बाद कहा कि फिर से जीत हासिल करके अच्छा महसूस हो रहा है, हमारे साथी खिलाड़ियों ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है.

Advertisement
Advertisement