वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि विभिन्न दुर्घटनाओं के बाद किसी व्यक्ति के तनावग्रस्त होने की संभावनाएं कुछ हद तक जीन पर निर्भर करती हैं.
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के एक अनुसंधान दल ने वर्ष 1988 में अमेरिका में आए भूकंप में जीवित बचे 12 परिवारों के 200 सदस्यों का डीएनए परीक्षण किया.
‘बीबीसी’ की खबर के अनुसार, शोधकर्ताओं ने पाया कि डीएनए जांच में जिन लोगों ‘सेरोटोनिन’ के निर्माण को प्रभावित करने वाले दो तरह के जीन थे उनमें दुर्घटना के बाद तनाव के लक्षण उभरने की संभावना थी.
‘सेरोटोनिन’ मनुष्यों में व्यवहार और उनके मिजाज को प्रभावित करता है. अमेरिका में सात दिसंबर 1988 में आए 7.1 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 25,000 लोगों की मौत हुई थी.,
शोध में भूकंप को महसूस करने वालों को शामिल किया गया था. उनमें से 90 प्रतिशत ने शव देखे थे और 92 प्रतिशत ने गंभीर रूप से घायलों को देखा था.