scorecardresearch
 

शिरडी में बुकी के साथ सुरेश रैना की फोटो से मचा हड़कंप

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान सुरेश रैना मुश्किल में फंस सकते हैं. रैना के साथ हाल ही में एक सट्टेबाज को देखा गया था. रैना साईं के दर्शन के लिए जब शिरडी गए हुए थे तब उनके साथ मुंबई का सबसे बड़ा सट्टेबाज दीपक नायारणी उर्फ बालाजी भी मौजूद था.

Advertisement
X
सुरेश रैना
सुरेश रैना

Advertisement

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान सुरेश रैना मुश्किल में फंस सकते हैं. रैना के साथ हाल ही में एक सट्टेबाज को देखा गया था. रैना साईं के दर्शन के लिए जब शिरडी गए हुए थे तब उनके साथ मुंबई का सबसे बड़ा सट्टेबाज दीपक नायारणी उर्फ बालाजी भी मौजूद था.

फोटो में सफेद कमीज पहने एक शख्‍स रैना का हाथ पकड़े हुए है जिसे लेकर रैना मुश्किल में पड़ सकते हैं. यह शख्‍स और कोई नहीं बल्कि दीपक नारायणी उर्फ बालाजी है जो कुख्‍यात सट्टेबाज है. सट्टेबाजी का आरोपी बालाजी 2002 और 2008 में पुलिस के हत्‍थे चढ़ चुका है. बताया जाता है कि इस पर बलात्‍कार का आरोप भी लग चुका है.

कप्‍तान सुरेश रैना फिलहाल वेस्‍टइंडीज दौरे पर हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब रैना को किसी सट्टेबाज के साथ देखा गया हो. रैना को 2009 में भारत के श्रीलंका दौरे पर एक सटोरिए के सहयोगी से जुड़ी एक महिला के साथ देखा गया था.

Advertisement
Advertisement