मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं की खरीद का सिलसिला जारी है. अब तक 8 लाख 79 हजार 170 किसानों ने 10 हजार 394 करोड रुपए मूल्य का अपना गेहूं खरीद केन्द्रों के जरिए बेचा है.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार किसानों से अभी तक 75 लाख 3 हजार टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है. क्रय किये गये गेहूं में से 64 लाख 39 हजार टन गेहूं का भंडारण किया जा चुका है.
मध्यप्रदेश में इस साल समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड खरीद के लिये राज्य सरकार द्वारा पूर्व से ही बेहतर इंतजाम किये गये थे. सरकार की गेहूं उपार्जन नीति के सफल संचालन के फलस्वरुप प्रतिदिन लगभग दो-सवा दो लाख टन गेहूं का उठाव किया जा रहा है. गेहूं के लिए बारदानों की अब जिलों में कोई समस्या नही रह गई है.
खाद्य, नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पारस जैन सहित राज्य शासन द्वारा गेहूं उपार्जन कार्य की नियमित रुप से समीक्षा की जा रही है. जिलों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि सभी पंजीकृत किसानों का गेहूं खरीदा जाए.