अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि जब भारत के प्रधानमंत्री बोलते हैं तो पूरी दुनिया सुनती है. दूसरी ओर मनमोहन सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति को लाखों लोगों का आदर्श बताया.
सोमवार को प्रधानमंत्री की ओबामा-हार्पर से मुलाकात हुई, बातें हुई और कनाडा से आपसी संबंधों का करार भी हुआ. मनमोहन सिंह और बराक ओबामा की सिर्फ दो महीने में ये दूसरी मुलाकात थी. दोनों के बीच खूब बातें हुईं. आतंकवाद और अंतरर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों की चिंताओं पर चर्चा हुई.
जी-20 में भाग लेने टोरंटो पहुंचे मनमोहन सिंह की ये यात्रा कई मायनों में खास है. मुलाकात कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर से हुई और दोनों देशों के साझा हितों पर चर्चा हुई. नए रिश्तों की शुरुआत में शामिल हैं, परमाणु ऊर्जा में सहयोग पर करार, द्विपक्षीय कारोबार में बढ़ोतरी, आर्थिक सहयोग पर ज्वाइंट स्टडी ग्रुप की रिपोर्ट, साथ में भू विज्ञान और खनन के क्षेत्र में करार.
हार्पर से मुलाकात में मनमोहन सिंह ने 25 साल पुराना कनिष्क विमान हादसे का मुद्दा भी उठाया, जिसमें भारत को अभी भी इंसाफ का इंतजार है.