scorecardresearch
 

इंडिया तो जीती लेकिन कहां है पूनम पांडे?

टीम इंडिया की जीत पर न्‍यूड होने का दावा करने वाली मॉडल पूनम पांडे का कहीं अता पता नहीं है. जैसे ही भारत विश्‍व विजेता बना, विभिन्‍न नेटवर्किंग वेबसाइटों पर पूनम को ढूंढने वालों का तांता लग गया लेकिन पूनम की तरफ से ना तो कोई संदेश ही मिला है और ना उनकी कोई खबर है.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे

टीम इंडिया की जीत पर न्‍यूड होने का दावा करने वाली मॉडल पूनम पांडे का कहीं अता पता नहीं है. जैसे ही भारत विश्‍व विजेता बना, विभिन्‍न नेटवर्किंग वेबसाइटों पर पूनम को ढूंढने वालों का तांता लग गया लेकिन पूनम की तरफ से ना तो कोई संदेश ही मिला है और ना उनकी कोई खबर है.

Advertisement

इससे पहले बलरामपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सी.जे.एम.) द्वारा भारत के ‘न्यूड’ होने संबंधी बयानों का संज्ञान लेने के बाद मॉडल पूनम पान्डेय और एक दैनिक समाचार पत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सी.जे.एम. सुभाष चन्द्रा ने पूनम पान्डेय के बयान का संज्ञान लेते हुए इस संबंध में एक आदेश दिया. इस आदेश के बाद बलरामपुर देहात थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement