अपनी ही बेटी की हत्या के मामले में साजिश रचने की दोषी करार दी गई बीबी जागीर कौर पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
बीबी जागीर कौर का शिरोमणी अकाली दल से रिश्ता पुराना है. उन्होंने 1995 में इस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद वे पार्टी की वर्किंग कमेटी से जुड़ी रहीं.
बीबी जागीर कौर ऐसी पहली महिला हैं, जो दो कार्यकाल के लिए शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष चुनी गईं. संस्था में उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए.
जब उनकी बेटी की हत्या हुई, तब हाईकोर्ट ने इस हाई प्रोफाइल मामले की 9 जून 2000 को सीबीआई जांच करने के निर्देश दिए. हाईकोर्ट से निर्देश मिलने के बाद सीबीआई ने तीन अक्टूबर 2000 को इस मामले में बीबी जागीर कौर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किए थे. उस समय बीबी जागीर कौर एसजीपीसी की अध्यक्ष थीं.
बहरहाल, हत्या मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद निश्चित रूप में उनकी छवि पर गहरा दाग लग गया है.