scorecardresearch
 

कौन हैं बीएसपी विधायक शाहनवाज राणा?

शाहनवाज राणा बिजनौर से बीएसपी के विधायक हैं. वो पहली बार विधायक बने हैं. शाहनवाज राणा इलाके के दबंग हैं और पूरे इलाके में उनकी तूती बोलती है.

Advertisement
X

मुज़फ्फरनगर में दिल्ली की लड़कियों के साथ रेप की कोशिश के मामले में निलंबित बीएसपी विधायक घेरे में आ गए हैं. पुलिस ने उनके घर से लाल बत्ती लगी वो गाड़ी बरामद कर ली है, जिससे लड़कियों का पीछा किया गया और उन्हें अगवा करने की कोशिश की गई.

Advertisement

शाहनवाज राणा बिजनौर से बीएसपी के विधायक हैं. वो पहली बार विधायक बने हैं. शाहनवाज राणा इलाके के दबंग हैं और पूरे इलाके में उनकी तूती बोलती है.

राणा की पत्‍नी इंतखाब राणा बिजनौर में जिला पंचायत अध्‍यक्ष हैं जबकि उनके चाचा कादिर राणा मुजफ्फरनगर से सांसद हैं. इसी से राणा के रसूख का पता चलता है. विधायक राणा के पास से पजेरो और ऑडी गाडि़यां जब्‍त होने से ही पता चलता है कि वो कितने पैसे वाले हैं.

राणा और उनके परिवार के सदस्‍यों के खिलाफ इलाके में कई केस दर्ज हैं. मुख्‍यमंत्री मायावती को इस बात का भी जवाब देना होगा कि जब राणा इलाके के हिस्‍ट्रीशीटर रहे हैं तो फिर उन्‍हें टिकट क्‍यों दिया गया. पुलिस को शाहनवाज के भी वारदात में शामिल होने का शक है इसलिए वो विधायक की तलाश कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement