नोट फॉर वोट मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाला सुहैल हिन्दुस्तानी खुद को भारतीय जनता युवा मोर्चा का पूर्व सदस्य बताता है.
आरोप है कि सुहैल हिंदुस्तानी ने कैश फॉर वोट मामले में बिचौलिए की भूमिका अदा की. सुहैल हिदुस्तानी ने पूछताछ में क्राइम ब्रांच के सामने ढेरों खुलासे किए हैं. सुहैल हिंदुस्तानी ने आरोप लगाए हैं कि कैश फॉर वोट के पीछे अमर सिंह, रेवती रमन सिंह और अहमद पटेल ने अहम भूमिका निभाई.
सुहैल का यह भी कहना था कि इस कांड में 12 से 15 कांग्रेसी नेता थे जो उस दौरान संपर्क में थे. उनमें से कुछ प्रधानमंत्री के करीबी लोग भी थे. फिलहाल सुहैल हिन्दुस्तानी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है.