राजेश तलवार पर जिस शख्स ने हमला किया है उसका नाम उत्सव है.
उत्सव शर्मा वही सिरफिरा शख्स है, जिसने पंचकुला में एसपीएस राठौड़ पर हमला किया था. रुचिका मामले में सुनवाई के लिए पहुंचे आरोपी राठौड़ पर भी इसने ठीक इसी तरह हमला किया था.
उत्सव के पिता प्रोफेसर एस के शर्मा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्राचार्य और मां प्रोफेसर इंदिरा शर्मा मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष रही हैं यह दम्पति बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी का अति आदरणीय शिक्षक दम्पति माना जाता है.
इनका इकलौता बेटा 'उत्सव शर्मा' भी बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी का फाइन आर्ट का स्वर्णपदक प्राप्त स्नातक है और वर्तमान में वह एनीमेशन फिल्म पर काम कर रहा था.
हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपीएस राठौड़ पर 8 फरवरी 2010 को चंडीगढ़ में जिला अदालत के बाहर चाकूओं से हमला किया गया था.
गाजियाबाद के एसएसपी रघुबीर लाल ने मीडिया को बताया कि यह हमलावर दो दिनों पहले ही दिल्ली आया था. यह लड़का कोर्ट परिसर से 30-40 मीटर दूर पेड़ के नीचे खड़ा था. जब तलवार दंपति कोर्ट परिसर पहुंचे तो हमलावर ने फावड़ा जैसे किसी धारदार हथियार से तलवार पर हमला किया.
एसएसपी ने यह जानकारी भी दी है कि हमले में घायल राजेश तलवार अब खतरे से बाहर हैं. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है.