इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विदेशों में कालेधन पर खुलासा किया. केजरीवाल ने कहा कि एचएसबीसी की जेनेवा ब्रांच में जिन 700 भारतीयों के खाते हैं, उनकी लिस्ट सरकार के पास आई थी लेकिन सरकार ने उसका कोई खुलासा नहीं किया.
अब सवाल उठता है कि भारत में आखिर कौन है एचएसबीसी के इंडिया प्रमुख? तो हम आपको बता रहे हैं कि नैना लाल किदवई हैं भारत में एचएसबीसी इंडिया की प्रमुख. नैना लाल पेशे से एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं.
नैना लाल किदवई की शैक्षिक योग्यता
नैना लाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र से बीए किया है और फिर उसके बाद 1982 में हॉवर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया. नैना लाल पहली भारतीय महिला हैं, जो हॉवर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट हुईं.
केजरीवाल ने HSBC पर लगाए गंभीर आरोप
केजरीवाल ने मांग की है कि एचएसबीसी के सबसे बड़े अफसर को गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि जिस तरह के ऑपरेशन वे भारत में चला रहे हैं, उससे देश के लिए खतरा पैदा हो रहा है. उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए.
केजरीवाल ने कहा कि मैं एचएसबीसी में नौकरी करने वाले 32 हजार लोगों से निवेदन करता हूं कि अगर एचएसबीसी बैंक भारतीयों के खातों की जानकारी नहीं देता, तो वे तुरंत इस्तीफा दे दें.
केजरीवाल ने बताया कि अमेरिका भी कह चुका है कि एचएसबीसी भारत के लिए खतरा है, जिससे भारत में आतंकवाद के लिए पैसे कभी भी मुहैया करवाए जा सकते हैं. यही नहीं अमेरिका ने भी एचएसबीसी के खिलाफ कड़े कदम उठाए तो उन्होंने अकाउंट रखने वाले सभी अमेरिकियों की लिस्ट उसे सौंप दी थी.