भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मंहगाई के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी को घेरते हुए उनसे सवाल किया कि वह हर मुद्दे पर बोलते हैं लेकिन आम आदमी का बुरा हाल करने वाली महंगाई पर खामोश क्यों हैं ?
गडकरी ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं इस बात पर हैरान हूं कि सोनिया और राहुल हर विषय पर अपनी राय और बयान देते रहते हैं लेकिन महंगाई और मुद्रास्फीति के मामले पर पूरी तरह चुप्पी क्यों साधे हुए हैं.’
उन्होंने सोनिया से यह सवाल भी किया कि उनके द्वारा पत्रों और कांग्रेस मुखपत्र के संपादकीय के जरिए मनमोहन सिंह को महंगाई रोकने के बारे में कहे जाने के बावजूद ‘अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री’ महंगाई रोक पाने में नाकाम क्यों ?
गडकरी ने पूछा कि संप्रग-2 के शासन में आने पर सोनिया ने महंगाई को 100 दिन के भीतर काबू करने का वायदा किया था लेकिन दो साल बीत जाने के बावजूद उनकी पार्टी की सरकार ऐसा कर पाने में नाकाम साबित क्यों हुई ?