इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्रिपरिषद में रविवार को हुए फेरबदल पर उन्होंने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री जयपाल रेड्डी को पद से हटाए जाने पर सवाल खड़ा किया है.
केजरीवाल ने रेड्डी का पक्ष लेते हुए कहा क्या सरकार ने ईमानदार रेड्डी को पद रिलायंस को खुश करने के लिए हटाया?
जयपाल रेड्डी के स्थान पर अब वीरप्पा मोइली नए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हैं तो अब क्या एलपीजी और बिजली की कीमतें फिर बढ़ेंगी. जयपाल रेड्डी को ईमानदार होने की सजा मिली, सलमान खुर्शीद भ्रष्ट हैं इसलिए उन्हें प्रमोशन दिया गया.
उन्होंने इस फेरबदल पर ट्वीट किया और बोल भ्रष्ट मंत्रियों को प्रमोशन दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस फेर बदल से कोई लाभ नहीं है.