मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) को उनके पद से हटाने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीवीसी पी जे थॉमस को नोटिस जारी किया. मामले पर अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी.
सीवीसी के तौर पर थॉमस की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को भी नोटिस जारी किया. थॉमस की नियुक्ति को इस आधार पर चुनौती दी गई कि उन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. न्यायालय इस मामले पर अंतिम सुनवाई 27 जनवरी को करेगा.