scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड: 7.0 की तीव्रता वाले भूकंप से तबाही

न्यूजीलैंड में करीब 80 साल के इतिहास में शनिवार को आए सबसे विनाशकारी भूकंप से दो अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. भूकंप के चलते इमारते ढह गईं और दहशत के मारे लोग अपने घरों से भाग कर सड़कों पर आने के लिए मजबूर हो गए.

Advertisement
X

Advertisement

न्यूजीलैंड में करीब 80 साल के इतिहास में शनिवार को आए सबसे विनाशकारी भूकंप से दो अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. भूकंप के चलते इमारते ढह गईं और दहशत के मारे लोग अपने घरों से भाग कर सड़कों पर आने के लिए मजबूर हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि देश के दूसरे सबसे बड़े शहर क्राइस्टचर्च में 7.0 की तीव्रता से आए इस भूकंप के चलते किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई.

भूकंप से भारी पैमाने पर नुकसान होने के बावजूद शहर के सिर्फ दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि शहर की आबादी 3,40,000 है.

क्राइस्टचर्च के मेयर बॉब पार्कर ने कहा कि जितनी आशंका थी, उससे कहीं ज्यादा नुकसान हुआ है. जब दिन के उजाले में हमने तबाही देखी तो हम सन्न रह गएं. पार्कर ने राष्ट्रीय रेडियो पर बताया कि शहर में ऐसा कोई परिवार या घर नहीं है, जिसमें कुछ न कुछ नुकसान नहीं हुआ हो.

Advertisement
Advertisement