scorecardresearch
 

किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारी की पत्‍नी ने की खुदकुशी

विजय माल्‍या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़ा संकट धीरे-धीरे और ज्‍यादा भयावह रूप लेता जा रहा है. किंगफिशर एयरलाइंस के एक कर्मचारी की पत्‍नी ने आर्थिक तंगी से ऊबकर खुदकुशी कर ली है.

Advertisement
X

विजय माल्‍या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़ा संकट धीरे-धीरे और ज्‍यादा भयावह रूप लेता जा रहा है. किंगफिशर एयरलाइंस के एक कर्मचारी की पत्‍नी ने आर्थिक तंगी से ऊबकर खुदकुशी कर ली है.

Advertisement

दिल्‍ली के द्वारका इलाके की घटना
आत्‍महत्‍या की यह सनसनीखेज घटना राजधानी दिल्‍ली के द्वारका इलाके में हुई. खुदकुशी करने वाली महिला सुष्मिता चक्रवर्ती ने अपने सुसाइड नोट में खराब आर्थिक स्थिति को इसका कारण बताया है. इलाके के डीसीपी ने इस बात की पुष्टि की है कि बांग्‍ला के लिखा सुसाइड नोट बरामद किया गया है.

वेतन न मिलने से डिप्रेशन
सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र है कि वह महिला अपने पति की कंपनी की खस्‍ताहाली और कुछ महीनों से वेतन ने मिलने के कारण डिप्रेशन में रहा करती थी. उसे हमेशा इस बात का डर सताता रहता था कि कहीं कंपनी खराब हालत के कारण बंद न हो जाए.

वेतन भुगतान का मामला लं‍बित
गौरतलब है कि कंपनी के ज्‍यादातर कर्मचारी कुछ माह से वेतन न मिलने की शिकायत कर रहे हैं. कर्मचारियों का एक समूह बकाया वेतन के भुगतान के मसले को लेकर इन दिनों हड़ताल पर है. हड़ताल के कारण किंगफिशर एयरलाइंस की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

Advertisement

सरकार ने दी है चेतावनी
इस बात के मद्देनजर डीजीसीए और केंद्र सरकार ने सुरक्षा के पहलू को नजरअंदाज किए जाने पर किंगफिशर एयरलाइंस प्रबंधन को चेतावनी दी है. एयरलाइंस को कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करने के भी निर्देश गए हैं. इतना होने के बावजूद कंपनी वेतन देने की बजाए कर्मचारियों को सिर्फ आश्‍वासन ही देती रही है. बहरहाल, खुदकुशी की ताजा घटना कंपनी के लिए एक और गंभीर चेतावनी की तरह है.

Advertisement
Advertisement