scorecardresearch
 

देहरादून: इंजीनियर ने पत्‍नी के टुकड़े कर फ्रिज में डाला

देहरादून में हत्या की एक वारदात ने पुलिस को भी दहला दिया. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी बीवी की हत्या के बाद लाश के छोटे-छोटे टुकड़े किए, उन्हें फ्रीजर में छिपाया और फिर एक-एक टुकड़ा ठिकाने लगाता रहा.

Advertisement
X

देहरादून में हत्या की एक वारदात ने पुलिस को भी दहला दिया. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी बीवी की हत्या के बाद लाश के छोटे-छोटे टुकड़े किए, उन्हें फ्रीजर में छिपाया और फिर एक-एक टुकड़ा ठिकाने लगाता रहा.

Advertisement

इस घिनौनी वारदात को अंजाम देनेवाले नौजवान का नाम है राजेश गुलाटी, जो 17 अक्टूबर से अपने फ्लैट में एक लाश के साथ रह रहा था. लाश भी किसी और की नहीं, बल्कि उसकी पत्‍नी अनुपमा की. अनुपमा के साथ राजेश ने करीब 11 साल पहले लव मैरिज की थी. इससे भी ज़्यादा दहला देने वाली बात यह है कि अपनी बीवी को मारने के बाद राजेश ने लाश के 70 टुकड़े करके फ्रिजर में रख दिया और लाश के एक-एक टुकड़े को रोज़ ठिकाने लगा.

पुलिस जब राजेश के घर पहुंची, तब फ्रिजर में अनुपमा की लाश के टुकड़े मिले. पड़ोसी हैरान थे, क्योंकि हत्या करने के बावजूद राजेश उसी फ्लैट में अपने जुड़वा बच्चों के साथ ऐसे रह रहा था, मानो कुछ हुआ ही नहीं.

लोग हैरान थे कि आखिर राजेश ने अपनी बीवी को इतनी बेरहमी से क्यों मारा? राजेश को बीवी की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं था. लिहाजा लोग यह सोचने को मजबूर थे कि आखिर मियां-बीवी के बीच ऐसा क्या हो गया, जिसने अमेरिका रिटर्न सॉफ्टवेयर इंजीनियर को इतना बेरहम क़ातिल बना दिया. बहरहाल, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement