अमेरिकी कूटनीतिक संदेशों को सार्वजनिक कर दुनियाभर में तहलका मचाने वाली वेबसाइट 'विकिलीक्स' के संस्थापक जूलियन असांज की खुद को स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ दायर अपील नामंजूर कर दी गई है.
असांज पर बलात्कार एवं यौन दुर्व्यवहार के आरोप हैं. वेबसाइट 'बीबीसी डॉट को डॉट यूके' के अनुसार लंदन उच्च न्यायालय के दो न्यायधीशों ने बुधवार को असांज को प्रत्यर्पित किये जाने का पिछला फैसला बरकरार रखा. असांज एक महिला से बलात्कार करने तथा एक अन्य के साथ यौन दुर्व्यवहार के मामले में स्वीडन में वांछित है.
असांज ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि ये आरोप राजनीतिक दुर्भावना से लगाए गए हैं. असांज के वकीलों ने कहा है कि वह सर्वोच्च न्यायालय में अपील करेंगे. वह 14 दिन के भीतर ऐसा कर सकते हैं.