scorecardresearch
 

'विकिलीक्स का खुलासा अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर हमला'

अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने विकिलीक्स द्वारा देश के गोपनीय दस्तावेजों को जारी किये जाने के बाद दिये अपने पहले बयान में इसकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि यह न केवल अमेरिका बल्कि विश्व समुदाय पर हमला है.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने विकिलीक्स द्वारा देश के गोपनीय दस्तावेजों को जारी किये जाने के बाद दिये अपने पहले बयान में इसकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि यह न केवल अमेरिका बल्कि विश्व समुदाय पर हमला है.

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अमेरिकी की अंतरराष्ट्रीय भागीदारी इस झटके को सह लेगी. हिलेरी ने कहा कि इस कार्य में कुछ भी प्रसंशनीय नहीं है. यह खुलासा लोगों के जीवन को खतरे में डालेगा और शांतिपूर्ण संबंधों को खतरे में डालेगा.

विकिलीक्स के खुलासे के बाद दिये अपने पहले वक्तव्य में हिलेरी ने कहा कि इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने कहा कि गोपनीय दस्तावेजों के अवैध खुलासे की अमेरिका कड़ी निंदा करता है. यह लोगों का जीवन खतरे में डालता है, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालता है और अन्य देशों के साथ मिलकर साझा समस्याओं को सुलझाने के लिये किये जा रहे हमारे प्रयासों पर असर डालता है.

Advertisement

हिलेरी ने कहा कि हमें पूरी तरह से स्पष्ट होना होगा. यह खुलासा न केवल अमेरिका की विदेश नीति के हितों पर हमला है बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय, गठबंधन और भागेदारियों, वार्ताओं तथा ऐसी बातचीतों के खिलाफ हमला है जो वैश्विक सुरक्षा और आर्थिक समृद्धि को बढ़ाने के लिये की जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement