सूत्रों के मुताबिक, वीसा की ओर से विकीलीक्स को मिलने वाले धन की जांच कर रही संस्था टेलर एएस को आइसलैंड में कानून तोड़ने का कोई सुबूत नहीं मिला है.
मगर वीसा यूरोप लिमिटेड का कहना है कि वह अपनी जांच पूरी होने तक इस वेबसाइट को मिलने वाली आर्थिक सहायता को बंद रखेगा.
कंपनी के प्रवक्ता अमांदा कामिन ने कहा कि वह यह नहीं बता सकती कि पिछले आठ सप्ताह से जारी वीसा की यह जांच कब खत्म होगी.
वीसा उन कंपनियों में से है जिन्होंने पिछले साल विकीलीक्स पर अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों के प्रसारित होने के बाद उससे रिश्ता खत्म कर लिया था. अमेरिकी अधिकारियों ने वेबसाइट पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया है.
टेलर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर वीरेन की ओर से लिखे गए एक पत्र के मुताबिक, सनशाइन प्रेस को इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि वेबसाइट किसी गलत काम में लगा हुआ है.
पत्र के मुताबिक, ‘हमारे वकीलों ने अपना काम पूरा कर लिया है. उन्हें इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि सनशाइन प्रेस अधिनियम के आइसलैंड कानून का उलंघन हुआ है.