scorecardresearch
 

विकीलीक्स संस्थापक पर हो सकता है केस दर्ज

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे पर अमेरिका सरकार के गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के आरोप में जासूसी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है.

Advertisement
X

Advertisement

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे पर अमेरिका सरकार के गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के आरोप में जासूसी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है.

‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिकी अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या वेबसाइट के प्रधान संपादक असांजे ने गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करके आपराधिक नियमों का उल्लंघन किया है.

एफबीआई इस बारे में हर उस व्यक्ति की जांच कर रही है, जो दस्तावेजों से किसी तरह जुड़ा हुआ है. अखबार के मुताबिक, विकीलीक्स और असांजे के खिलाफ जासूसी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है.

अखबार ने कहा है कि पेंटागन इस बारे में जांच कर रहा है और अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या सैन्य और असैन्य न्यायिक तंत्र में उन पर कोई और अतिरिक्त आरोप लगाए जा सकते हैं. संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि सेना का खुफिया विश्लेषक ब्रैडले मैनिंग विकीलीक्स के दस्तावेजों का स्रोत हो सकता है, जिसे इस साल सेना ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement

सीआईए के पूर्व वकील जेफ्रे एच स्मिथ ने अखबार को बताया कि जासूसी अधिनियम के तहत, कोई भी व्यक्ति (जो राष्ट्रीय रक्षा से जुड़ी जानकारी तक अनधिकृत रूप से पहुंच बनाता है) और यह मानने के लिए पूरे सबूत हैं कि उससे अमेरिका को खतरा हो सकता है, तो उस पर अभियोजन चलाया जा सकता है.

अधिनियम में इसके साथ यह भी शर्त है कि अगर सरकार ने उससे उन दस्तावेजों को मांगा हो और उसने वे नहीं लौटाए हों, तो उस पर अभियोजन चलाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement