सीनेट के रिपब्लिकन नेता मित्च मैक्कनेल ने अमेरिका सरकार की गोपनीय सामग्री को जारी करने के लिए विकीलीक्स के संस्थापक को उच्च तकनीकी वाला आतंकवादी करार दिया है.
मैक्कनेल ने कहा कि गोपनीय राजनयिक आदान प्रदान को ऑनलाइन जारी किए जाने से अमेरिका को और सहयोगी देशों के साथ उसके संबंधों को काफी नुकसान पहुंचा है.
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस खुलासे के लिए विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि यह पाया जाता है कि असांजे ने कानून का उल्लंघन नहीं किया है तब कानून बदल दिया जाना चाहिए.
असांजे के बारे में मैक्कनेल ने कहा कि मैं समझता हूं कि यह आदमी उच्च तकनीकी वाला आतंकवादी है.