गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा यह बताया जाना कि कट्टर हिंदू संगठन लश्कर से ज्यादा खतरा पैदा कर सकते हैं, ही अमेरिका की पाकिस्तान समर्थक नीतियों के लिए जिम्मेदार है.
मोदी ने कहा, ‘अब यह स्पष्ट हो गया है कि कौन अमेरिका को पाकिस्तान के पक्ष में बोलने के लिए बढ़ावा दे रहा है.’ वह कल विकीलीक्स की ओर कल जारी उन गोपनीय संदेशों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिनमें कट्टर हिंदू संगठनों पर राहुल गांधी की टिप्पणियां हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पूरी दुनिया समझ चुकी है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है. वह आतंकवादियों को प्रशिक्षण देता है और आतंकवाद उसके लिए बहुत बड़ा निर्यात उद्योग है. ’ उन्होंने कहा कि उन्हें अक्सर आश्चर्य होता था कि इस व्यापक स्वीकृत तथ्य के बाद भी अमेरिकियों ने क्यों हमेशा पाकिस्तान का समर्थन किया.
उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा, ‘विकीलीक्स द्वारा गोपनीय संदेश जारी होने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कौन अमेरिका को निर्देशित कर रहा है और पाकिस्तान के बारे में सूचनाएं दे रहा है जिसके आधार पर अमेरिका उसके (पाकिस्तान के) बारे में अपनी राय बना रहा है. यह देश के लिये बहुत बड़ी क्षति है.’
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस महासचिव की ओर इशारा कर रहे हैं तो उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की. विकीलीक्स के अनुसार अमेरिकी राजदूत टिमोथी रोमर के साथ बातचीत के दौरान राहुल ने कहा था कि कट्टर हिंदू संगठन लश्कर से कहीं ज्यादा खतरा पैदा करते हैं.