scorecardresearch
 

नागपुर: RSS की रैली में पहुंचे नितिन गडकरी

कई गंभीर आरोपों से घिरने के बाद नि‍तिन गडकरी आरएसएस की रैली में भाग लेने के लिए नागपुर पहुंच चुके हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो: नितिन गडकरी
फाइल फोटो: नितिन गडकरी

कई गंभीर आरोपों से घिरने के बाद नि‍तिन गडकरी आरएसएस की रैली में भाग लेने के लिए नागपुर पहुंच चुके हैं.

Advertisement

न‍ितिन गडकरी ने बुधवार सुबह कहा कि अपने ऊपर लगे आरोपों पर वे पहले ही सफाई दे चुके हैं. समझा जा रहा है कि कोई नई सफाई देकर गडकरी अपने ही बयानों में उलझने से बचना चाह रहे हैं.

गडकरी की मुश्किलें बढ़ीं
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि वह उनकी कंपनियों में कथित वित्तीय अनियमितता के आरोपों की जांच कराएगी. इन मुश्किलों के कारण गडकरी के लगातार दूसरी बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर संदेह के बादल मडराने लगे हैं. गडकरी दिसंबर में फिर से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले हैं.

कंपनियों की होगी जांच
गडकरी की कंपनी पूर्ति पॉवर एंड शुगर लिमिटेड में वित्तीय अनियमितता के आरोप लगने के बाद कंपनी मामलों के मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि इस मुद्दे पर जानकारी सार्वजनिक हो गयी है और कंपनी रजिस्ट्रार निश्चित तौर पर इसकी छानबीन करेंगे.

Advertisement

रिपोर्टों में उठे कई सवाल
गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्टों में गडकरी की कंपनी पूर्ति पॉवर एंड शुगर लिमिटेड में धन के स्रोत पर कई सवाल उठाए गए हैं. मीडिया की पड़ताल में दावा किया गया है कि बड़े निवेशों और पूर्ति को दिए गए कर्ज का इंतजाम निर्माण क्षेत्र की कंपनी आइडियल रोड बिल्डर्स (आईआरबी) समूह ने किया. आईआरबी को साल 1995 से 1999 के बीच ऐसे समय में अनुबंध हासिल हुए जब गडकरी महाराष्ट्र में लोक निर्माण मंत्री थे. गडकरी ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह और उनकी कंपनी जांच के लिए तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement