scorecardresearch
 

लोकपाल विधेयक को खारिज करने के संसद के निर्णय को मानेंगे हजारे

प्रस्तावित लोकपाल विधेयक पर अपने रुख में एक तरह से नरमी का संकेत देते हुए प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि संसद सर्वोच्च है और अगर वह विधेयक को खारिज कर देती है, तो वे इसे स्वीकार करेंगे.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

प्रस्तावित लोकपाल विधेयक पर अपने रुख में एक तरह से नरमी का संकेत देते हुए प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि संसद सर्वोच्च है और अगर वह विधेयक को खारिज कर देती है, तो वे इसे स्वीकार करेंगे.

Advertisement

हजारे ने संसद द्वारा लोकपाल विधेयक पारित करने के संबंध में अपनी ओर से निर्धारित 15 अगस्त की समय-सीमा पर भी लचीलापन दिखाया. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगेगा कि सरकार सही मार्ग पर आगे बढ़ रही है, तो इस विषय पर वे सहयोग करने को तैयार हैं.

यह पूछे जाने पर कि अगर संसद में संयुक्त समिति की ओर से तैयार लोकपाल विधेयक के मसौदे को नामंजूर कर दिया जाता है, तो उनका रुख क्या होगा, हजारे ने कहा, ‘‘हम इसे स्वीकार करेंगे. हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं.’’
हजारे ने भ्रष्टाचार के विषय पर नौ अप्रैल को पांच दिनों का आमरण अनशन समाप्त करने के बाद कहा था कि अगर सरकार 15 अगस्त तक लोकपाल विधेयक पारित नहीं करती है, तो वे फिर से अनशन शुरू करेंगे.

पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में हजारे ने कहा, ‘‘एक बार हमें लगेगा कि विधेयक ठीक ढंग से आगे बढ़ रहा है, तो कुछ लचीलापन दिखाया जा सकता है.’’ बहरहाल, उन्होंने कहा कि वे महसूस करते हैं कि संसद द्वारा एक महीने में विधेयक पर निर्णय किया जाना संभव है.’’

Advertisement

हजारे ने कहा कि अगर कोई समझता है कि विरोध करने का उनका तरीका सिद्धांतों का आतंक है, तो जब तक यह लोकहित में है, तब तक यह जारी रहेगा. उन्होंने कहा, ‘‘यह कहना गलत नहीं होगा कि हम सिद्धांतों के आतंक में संलग्न हैं, लेकिन इसमें लोकहित जुड़ा होना चाहिए. यह जरूरी है अन्यथा यह तानाशाही की दिशा में बढ़ जायेगी.’’

उन्होंने कहा कि वे लोकपाल विधेयक पर व्यापक विचार-विमर्श करने को तैयार हैं और देश के राजनीतिक नेतृत्व को शामिल करना चाहते हैं.

हजारे ने कहा, ‘‘हमें सभी लोगों को विश्वास में लेना है, जिसमें राजनीतिक वर्ग भी शामिल है. अगर उन्हें कोई संदेह है, तो हम राजनीतिक दलों के प्रमुखों से चर्चा कर सकते हैं.’’

उन्होंने स्वीकार किया कि केवल लोकपाल विधेयक पारित होने से भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होगा, लेकिन ऐसे चलन पर कुछ हद तक लगाम लगाया जा सकेगा. उन्होंने नौकारशाहों के लिए अपनी सम्पत्ति की घोषणा करने को अनिवार्य बनाने के लिए सख्त कानून बनाने का पक्ष लिया.

Advertisement
Advertisement