उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दूर रहने की खबरों पर स्थिति स्पष्ट करते हुए भाजपा ने कहा कि उसके शीर्ष नेता अगले सप्ताह से एक महीने के लिए राज्य में डेरा डालेंगे.
कई मतभेदों के कारण उत्तरप्रदेश चुनाव अभियान में पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को अकेले छोड़े जाने संबंधी विचारों को नकारते हुए भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उत्तराखंड और पंजाब में अगले सप्ताह प्रचार अभियान समाप्त होने के बाद सभी नेता उत्तरप्रदेश में प्रचार करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘वे उत्तरप्रदेश में डेरा डालेंगे. उत्तरप्रदेश अगले एक महीने तक खबरों में रहेगा.’ यह पूछे जाने पर कि क्या गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी भी चुनाव प्रचार करेंगे, उन्होंने बार बार कहा कि सभी पार्टी नेता उत्तरप्रदेश में होंगे.
हुसैन ने कहा, ‘उत्तराखंड में व्यस्त रहने के कारण मैं भी उत्तरप्रदेश नहीं जा सका. इसका अर्थ यह नहीं है कि मैंने उत्तरप्रदेश को छोड़ दिया.’