मुंबई में रह रहे बिहार के लोगों को खदेड़ देने की राज ठाकरे की धमकी बिहार के नेताओं को नागवार गुजर रही है. राज ठाकरे के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है. बीजेपी और जेडीयू नेता मिलकर राज ठाकरे को कोस रहे हैं.
राज ठाकरे अक्सर नफरत की सियासत करते हैं. पाक कलाकारों के साथ साथ वो मुंबई में रहने वाले बिहार के लोगों के खिलाफ भी आग उगल रहे हैं. बिहार के मुख्य सचिव की एक चिट्ठी का हवाला देते हुए राज ठाकरे ने कह दिया कि वो बिहार के लोगों को घुसपैठिया घोषित कर मुंबई से खदेड़ देंगे.
राज ठाकरे ने एक बार फिर गैर मराठियों की सियासत का हथियार थाम लिया है. मुंबई पुलिस को लिखी गई बिहार के मुख्य सचिव की चिट्ठी का हवाला देकर राज ठाकरे ने धमकी दे डाली कि अगर मुबई की पुलिस को काम करने से रोका गया तो मुंबई में रह रहे बिहार के लोगों को घुसपैठिया घोषित करके खदेड़ दिया जाएगा.
खबर है कि बिहार के मुख्य सचिव ने मुंबई पुलिस को चिट्ठी लिखकर कहा है कि बिहार में किसी संदिग्ध की गिरफ्तारी करने से पहले बिहार प्रशासन को जानकारी दी जाए, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसी पर राज ठाकरे भड़के हुए हैं. राज के बयान पर सियासत गरमा गई है.
एमएनएस अध्यक्ष पर समानांतर सत्ता चलाने के आरोप लग रहे हैं. दरअसल, राज ठाकरे मराठी और गैर मराठी की सियासत का कोई मौका चूकना नहीं चाहते. क्योंकि इसी सियासत की बदौलत शिवसेना भी फल फूल रही है.