scorecardresearch
 

पाकिस्तान का PM बना तो 26/11 के दोषियों को सजा दिलाउंगाः इमरान खान

पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने कहा है कि अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो पाकिस्तान में मौजूद 26/11 मुंबई हमले के गुनहगारों को सजा दिलाएंगे.

Advertisement
X
इमरान खान
इमरान खान

पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने कहा है कि अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो पाकिस्तान में मौजूद 26/11 मुंबई हमले के गुनहगारों को सजा दिलाएंगे.

Advertisement

इमरान खान ने इस बात का भी दावा किया कि प्रधानमंत्री के तौर पर वह यह सुनिश्चित करेंगे कि आतंकवादी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान की धरती का इस्तेमाल न हो.

मेल टु़डे अखबार को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'भारत को समझना चाहिए कि न्यायिक प्रक्रिया में वक्त लगता है पर मैं मुंबई हमले के गुनहगारों को सजा दिलाउंगा.'

गौरतलब है कि इमरान खान इन दिनों वर्ल्ड इकॉनमी फोरम में हिस्सा लेने भारत आए हुए हैं.

अब तक मुंबई हमलों के मुख्य आरोपी हफीज सईद पर सीधे तौर पर कुछ बोलने से बचने वाले इमरान खान ने कहा, 'भारत इस मुद्दे पर ज्यादा ही दबाव बनाता है. मैं पाकिस्तान को बचाने के लिए आतंकवाद के खिलाफ जेहाद छेड़ दूंगा.'

हालांकि का इमरान खान का यह भी मानना है कि आतंकवादियों को बदला जा सकता है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आतंक के सरगनाओं में बदलाव लाया जा सकता है. मुझे पूरा विश्वास है कि उनका इस्तेमाल राष्ट्र के विकास में किया जा सकता है. इंसान बदल सकते हैं. मैं उन्हें एहसास कराउंगा कि आतंक का रास्ता किसी समस्या का समाधान नहीं है.'

कश्मीर समस्या के समाधान के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए एक रोडमैप तैयार करना होगा ताकि भारत-पाकिस्तान व कश्मीर के लोग एक साथ आमने-सामने बैठकर इस समस्या का सर्वमान्य हल निकाल सकें.

Advertisement
Advertisement