यूपी में राहुल गांधी का चुनावी अभियान जारी है. बलिया में आयोजित रैली में राहुल ने एक बार फिर सपा, बसपा और बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस महासचिव ने लोगों से कहा, 'पिछले 22 साल में तीन बार आपने बहुजन समाज पार्टी (बसपा), तीन बार समाजवादी पार्टी (सपा) और तीन बार बीजेपी को मौका दिया. एक बार कांग्रेस पार्टी को मौका दीजिए. हम हर वर्ग की सरकार बनाकर राज्य को प्रगति के रास्ते पर ले जाएंगे.'
बसपा प्रमुख एवं मुख्यमंत्री मायावती सहित गैर कांग्रेस सरकारों पर उत्तर प्रदेश में विकास के लिए कुछ न करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, 'मैं उत्तर प्रदेश को बदलने आया हूं. जब तक बदल नहीं दूंगा यहीं खड़ा रहूंगा. चाहे जितने साल लग जाएं. क्योंकि मुझे उत्तर प्रदेश की जनता और यहां के युवा पर पूरा भरोसा है.'
लोकपाल के मुद्दे पर राहुल गांधी ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा रुकावट डालने के चाहे जितने प्रयास कर ले कांग्रेस पार्टी संवैधानिक दर्जे वाला लोकपाल लाकर रहेगी.
उत्तर प्रदेश में अपने चौथे जनसम्पर्क अभियान के चौथे दिन मंगलवार को बलिया में पार्टी की एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'भाजपा के लोग देशभर में कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ. देशभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्राएं निकालते हैं, लेकिन इन्हें गुजरात, कर्नाटक, झारखंड, उत्तराखंड में भ्रष्टाचार नजर नहीं आता, जहां भ्रष्ट सरकारें हैं. भ्रष्ट और घोटालेबाजों को पार्टी में शामिल करते हैं.'
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासिचव ने कहा, 'भ्रष्टाचार से निपटने के लिए हम लोकपाल ले कर आए. उसे संवैधानिक दर्जा देने की बात की, लेकिन इन्होंने (भाजपा नेताओं) ने कहा कि यह राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह का सपना है. लोकसभा में भाजपा नेता मुस्करा रहे थे. इन्होंने (भाजपा) लोकपाल को संवैधानिक दर्जा नहीं देने दिया.' राहुल ने लोगों से कहा, 'हम मजबूत लोकपाल लाकर रहेंगे. लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देकर उसे और ज्यादा मजबूत बनाएंगे और उनको (भाजपा) हराएंगे.'