अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में गुंडा विरोधी अभियान जारी रखने को कहा है.
चौहान ने वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से कमिश्नरों एवं कलेक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में चलाये गये गुंडा विरोधी अभियान के काफी अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं तथा इस अभियान को आगे भी जारी रखा जायेगा.
उन्होने राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये प्रदेशव्यापी अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि विकासखंड स्तर तक अंत्योदय मेले पूरी तैयारी के साथ आयोजित किये जायें. अधिकारी सुनिश्चित करें कोई भी पात्र हितग्राही सहायता से छूटे नहीं.
मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये समयबद्व शिविर लगाये जायें. इन शिविरों में राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करें. शिविरों के बारे में स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरुक करें. राजस्व समाधान शिविर दो चरण में नवम्बर और दिसम्बर माह में किये जायेंगे.
पहले चरण में राजस्व निरीक्षक मंडल मुख्यालय तथा दूसरे चरण में तहसील स्तर पर स्तर पर ये शिविर लगाये जायेंगे. शिविर में ग्यारह तरह के राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा. चौहान ने अधिकारियों से कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये वे गुंडा विरोधी अभियान लगातार जारी रखें.
इस दौरान आम जनता से लगातार संवाद बनाये. महिलाओं और बेटियों से संबंधित अपराध के प्रकरणों तथा राजमार्गो पर लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करें.