scorecardresearch
 

भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रहेगी : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में लोगों से किया गया एक वादा पूरा हुआ है. परंतु यह भ्रष्टाचारियों के खिलाफ शुरुआत भर है, भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रहेगी.

Advertisement
X

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में लोगों से किया गया एक वादा पूरा हुआ है. परंतु यह भ्रष्टाचारियों के खिलाफ शुरुआत भर है, भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रहेगी.

Advertisement

इन शब्दों के साथ कुमार ने अपनी भावी योजना का खुलासा किया है. मुख्यमंत्री ने लगभग दस महीने बाद अपने ब्लॉग पर अपने दिल की बातें लिखी हैं. ब्लॉग पर भ्रष्टाचारियों को सुधर जाने की चेतावनी दी गई है, साथ ही सरकार पर जनता का भरोसा बढ़ाने के लिए भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने हेतु लड़ाई जारी रखने का एलान भी किया गया है.

ब्लॉग से दूर रहने के बारे में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि दरअसल उन्हें एक सार्थक क्षण का इंतजार था. वो क्षण आ गया है. उन्होंने चुनाव के समय बिहार की जनता से भ्रष्टाचारियों की सम्पत्ति जब्त कर उसमें विद्यालय खोलने का जो वादा किया था, वो पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसा देश में पहली बार हुआ है. यह भ्रष्टाचार के विरुद्घ संकल्प का प्रतीक है.

Advertisement

कुमार ने मंगलवार को अपने ब्लॉग पर अपनी संपति के अलावा सरकार के सभी मंत्रियों और अधिकारियों की सम्पत्तियों के ब्योरे देने की भी चर्चा की है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिहार के दौरे के दौरान निचले स्तर पर भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिली थीं. बिहार की जनता को उनके कार्यो के लिए अब टाला नहीं जा सकता, क्योंकि सरकार ने पिछले माह सेवा का अधिकार कानून लागू किया है.

कुमार ने ब्लॉग पर भ्रष्टाचार और विकास कार्यो पर आमजनों से विचार भी आमंत्रित किए हैं.

Advertisement
Advertisement