scorecardresearch
 

महिला की आंखें मोहक हैं तो ढंकना पड़ेगा!

सऊदी अरब में नये कानून के तहत अगर किसी महिला की आंखें मोहक हैं तो उन्हें ढंकना पड़ सकता है

Advertisement
X
मोहक आंखें
मोहक आंखें

सऊदी अरब में नये कानून के तहत अगर किसी महिला की आंखें मोहक हैं तो उन्हें ढंकना पड़ सकता है.

Advertisement

सऊदी अरब की धार्मिक मामलों की संस्था ने कहा कि उन्हें महिलाओं को उनकी आकर्षक आंखों के सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शन रोकने का अधिकार है. 1940 में स्थापित इस समिति का कार्य देश में इस्लामी आचार-विचार का सुचारु ढंग से पालन कराना है.

समाचार पत्र 'डेली मेल' ने शनिवार को इस्लामी आचार सम्बंधी मामलों की समिति के प्रवक्ता शेख मोतलाब अल नबेत के हवाले से बताया कि इसके लिए प्रस्ताव रख दिया गया है.

अभी तक सऊदी अरब में महिलाएं काले रंग के अबाया को धारण करती हैं, जिससे उनका सिर एवं चेहरा ढका रहता है. ऐसा न करने पर दंड का प्रावधान है.

एक समाचार वेबसाइट के मुताबिक समिति के एक सदस्य सड़क पर महिला की आंख को देखकर आकर्षित हो गए, जिससे संघर्ष हो गया. महिला अपने पति के साथ जा रही थी और उसके पति की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. समिति पर अक्सर मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप लगते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement