scorecardresearch
 

वेस्‍टइंडीज दौरे से बाहर हो सकते हैं गंभीर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड गौतम गंभीर की मेडिकल रिपोर्ट की समीक्षा कर रहा है और यदि यह सलामी बल्लेबाज अनफिट रहता है तो उन्हें वेस्टइंडीज दौरे की टीम से बाहर कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड गौतम गंभीर की मेडिकल रिपोर्ट की समीक्षा कर रहा है और यदि यह सलामी बल्लेबाज अनफिट रहता है तो उन्हें वेस्टइंडीज दौरे की टीम से बाहर कर दिया जाएगा.

Advertisement

बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने कहा कि बोर्ड को गंभीर के कंधे की चोट को लेकर कोलकाता के फिजियो एंड्रयू लीपस की रिपोर्ट मिल गयी है और इस पर जल्द ही फैसला किया जाएगा. श्रीनिवासन ने कहा, ‘हमें लीपस से रिपोर्ट मिली है और हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं. हम चोट के सभी पहलुओं पर गौर करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हम रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं और इसी के बाद फैसला करेंगे. यदि हमें लगता है कि वह फिट नहीं है तो वह दौरे पर नहीं जाएगा. हम इसी के बाद उनके स्थान पर दूसरे खिलाड़ी का चयन करेंगे.’

वेस्टइंडीज दौरे के लिये एकदिवसीय टीम के कप्तान चुने गये गंभीर के दायें कंधे में पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप फाइनल के दौरान चोट लग गयी थी. मुंबई के खिलाफ 22 मई को ट्वेंटी-20 लीग मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान गेंद रोकने के प्रयास में यह चोट बढ़ गयी थी.

Advertisement

इस चोट के बावजूद गंभीर 24 मई को मुंबई के खिलाफ एलीमिनेटर मैच में खेले थे जिसके कारण नया विवाद और यह चर्चा शुरू हो गयी है कि क्या खिलाड़ी देश के बजाय ट्वेंटी-20 लीग में खेलने को तरजीह दे रहे हैं जिसमें उन्हें ढेर सारा पैसा मिलता है. यदि गंभीर बाहर हो जाते हैं तो सुरेश रैना को वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिये कप्तान बनाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement