अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक नया शिगूफा छोड़ दिया है. वे अब आदर्श सोसायटी मामले में खुलासा करने जा रहे हैं.
संपत्ति के वास्तविक मालिकों का होगा पर्दाफाश
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वे जल्दी ही विवादित आदर्श सोसायटी में बेनामी संपत्ति के वास्तविक मालिकों का पर्दाफाश करने जा रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि आदर्श हाउसिंग सोसायटी में फ्लैट के मालिकों के वास्तविक नाम मैं जल्दी ही जारी करूंगा.
गडकरी मामले पर भी ली चुटकी
नितिन गडकरी पर लगे आरोपों और विवाद पर चुटकी लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि आदर्श के तले भी कोई ड्राइवर हो सकता है. वे मीडिया में आई उन खबरों का हवाला दे रहे थे, जिनमें कहा गया है कि नितिन गडकरी का ड्राइवर एक कंपनी का निदेशक है.