समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व महासचिव राष्ट्रीय लोकमंच अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि भविष्य में अगर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर कोई मुसीबत आई तो वह उनकी हरसम्भव मदद करेंगे.
सिंह ने जिले के सिंकदरपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा, ‘मुलायम सिंह ने भले ही अपने सारे दरवाजे मेरे लिये बंद कर दिये हों, लेकिन अगर भविष्य में मुलायम किसी विपत्ति में पड़ते हैं तो मैं उनका पूरा सहयोग करूंगा.’ हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर सपा प्रमुख धन की लूट-खसोट के मामले में फंसते हैं तो वह उनकी मदद नहीं करेंगे.
सपा से निष्कासन के बाद राष्ट्रीय लोकमंच का गठन करने वाले सिंह ने खुलासा किया कि उनकी तथा सांसद जया प्रदा की लखनऊ हवाई अड्डे पर मुलायम सिंह से मुलाकात हुई थी.
बकौल अमर सिंह, उन्होंने तथा जया प्रदा ने यादव के पैर छुए और गुजारिश की कि वह बलात्कार पीड़ित महिलाओं को नौकरी देने की अपनी घोषणा को वापस ले लें.