सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को कहा कि प्रभावी जन लोकपाल विधेयक के लिए प्रचार के सिलसिले में दो महीने बाद वह देशव्यापी दौरा करेंगे.
अन्ना के निकट सहयोगी सुरेश पठारे ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक बयान उद्धृत किया, जिसमें अन्ना ने कहा है, 'मैं अपना देशव्यापी दौरा दो महीने बाद शुरू करूंगा और लोगों को जागरूक करूंगा कि वे सरकार से वर्ष 2014 तक मजबूत जन लोकपाल नियुक्त करने की मांग करें. यदि मांग पूरी नहीं हुई तो फिर से रामलीला मैदान जाऊंगा.'
बयान में अन्ना ने कहा है, 'मैं जन लोकपाल की मांग करने सरकार के पास नहीं जाऊंगा. हमने फैसला लोगों पर छोड़ दिया है.'
उल्लेखनीय है कि 74 वर्षीय अन्ना पिछले वर्ष दिसंबर में ही देशव्यापी दौरा करने वाले थे, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने दौरा स्थगित करने की घोषणा की थी.