scorecardresearch
 

टीम अन्‍ना का मकसद भ्रष्‍टाचार मिटाना: श्री श्री रविशंकर

टीम अन्ना के सियासत में जाने के फैसले का आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने स्वागत किया है. श्री श्री ने कहा है कि अपने सिद्धांतों को असलियत का रूप देना बड़ी बात है, टीम अन्ना का मकसद भ्रष्टाचार को मिटाना है अगर वो इसपर अमल कर पाते हैं तो ये देशहित में होगा.

Advertisement
X
श्री श्री रविशंकर
श्री श्री रविशंकर

Advertisement

टीम अन्ना के सियासत में जाने के फैसले का आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने स्वागत किया है. श्री श्री ने कहा है कि अपने सिद्धांतों को असलियत का रूप देना बड़ी बात है, टीम अन्ना का मकसद भ्रष्टाचार को मिटाना है अगर वो इसपर अमल कर पाते हैं तो ये देशहित में होगा.

बीजेपी ने भी टीम अन्ना के सियासत में उतरने का स्वागत किया है. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में सभी को पार्टी बनाने और चुनाव लड़ने का हक है. पार्टी ने वोट बैंक में सेंध लगने की बातों को भी खारिज कर दिया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 9 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, और लोगों का हममें पूरा भरोसा है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राजनीति में टीम अन्ना का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में आने को सभी स्वतंत्र हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement